बलिया

ट्रक के सामने कूदकर युवक ने दी जान


रसड़ा (बलिया)। मऊ मार्ग स्थित नगर के एक्सिस बैंक के समीप बुधवार की दोपहर में एक युवक ने ट्रक के सामने कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। खून से लतपथ युवक को रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गाजीपुर जनपद के सादात थाना अर्तंगत गौरा गांव निवासी दलसिंगार यादव का 32 वर्षीय पुत्र सोनू यादव रसड़ा आया हुआ था। वह रसड़ा नगर के एक्सिस बैंक के समीप खड़ा था कि अचानक बलिया की तरफ से आ रही एक ट्रक के सामने कूद गया। आस-पास के लोगों ने उसे रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
——————