जौनपुर-मिर्जापुर मुख्य मार्गपर सुबह ९ बजे हुआ हादसा
मडिय़ाहूं। जौनपुर-मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर सुबह लगभग 9 बजे मडिय़ाहू कोतवाली क्षेत्र के ऊँचनीकला गांव के पास बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक पलटने से लगभग 1 घंटे तक यातायात जाम रहा।
सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह मडिय़ाहूं क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक मडिय़ाहू मुन्ना राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन लगाकर किसी तरह रास्ता खाली कराया गया। जिससे आवागमन चालू हुआ। बताया जाता है कि सुबह लगभग 9 बजे मडिय़ाहूं की तरफ से जौनपुर जा रहा बालू लदा ट्रक किसी वाहन को बचाने में अनियंत्रित होकर ऊँचनीकला गांव के पास पलट गया। उधर विपरीत दिशा से जा रहे राहगीर बाइक सवार लगभग 5 लोग उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों जिसमें शिवलाल दुबे उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना बरसठी व निखिल कुमार कनौजिया निवासी ग्राम गुतवन थाना नेवढिय़ा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सरिता चौधरी निवासी ग्राम गुतवन की हालत नाजुक होते देख डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया। शेष घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया।