रांची

डाटा गड़बड़ी के चलते पाकुड़ जिला वैक्सिनेशन में पिछड़ा


डाटा गड़बड़ी के चलते पाकुड़ जिला वैक्सिनेशन में पिछड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से पाकुड़ के डीसी वरूण रंजन से जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने चार दिनों से चलाए गए विशेष टीकाकरण अभियान की सराहना की। साथ ही टीकाकरण में पिछड़े दूसरे जिलों के डी सी को पाकुड़ के विशेष अभियान के मुताबिक टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने को कहा। प्रधानमंत्री के वर्चुअल मीटिंग की जानकारी देते हुए डी सी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे अभियान की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि इस अभियान में 51 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया।अभियान को लेकर 150 टीमें बनाई गई हैं। जिला व प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। मोबाइल टीम को भी टीकाकरण के कार्य में लगाया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि टीकाकरण में क्या और किस तरह की समस्याएं आ रही हैं। यह भी पूछा कि दूर दराज के क्षेत्रों में टीकाकरण कैसे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने जिले में इंटरनेट कनेक्टिविटी व डेटा के संबंध में भी जानकारी ली। डी सी ने उन्हें बताया कि कनेक्टिविटी के लिए प्रज्ञा केंद्र का सहयोग लिया जा रहा है। डी सी ने बताया कि नवंबर तक 80 फीसद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी 60 फीसद लोगों को टीकाकरण का प्रथम डोज दिया जा चुका है। डाटा में गड़बड़ी की वजह से पाकुड़ जिले का टीकाकरण 37 फीसद दिखाया जा रहा है। जबकि अगस्त में ही 37 फीसद लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। फिलहाल यह आंकड़ा 60 फीसद है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के आठ से 10 फीसद लोग दूसरे प्रदेशों में काम करते हैं। यह आंकड़ा भी जिले में जुड़ा हुआ है।