बिहार में अन्य रेल परियोजनाओं के लिए भी की बात
पटना (आससे)। रोहतास जिले के डालमियानगर में २०१५-१६ से प्रस्तावित रेल मरम्मती कारखाना को शुरू कराने और बिहार के अन्य क्षेत्रों में रेल परियोजनाओं को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सोमवार को मुलाकात की।
डालमियानगर औद्योगिक क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए २०१५-१६ में रेल मंत्रालय की पहल से रेल मरम्मती कारखाना लगाने का काम शुरू हुआ था, लेकिन डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कंपनी के साथ रेल कनेक्टिविटी की समस्या उत्पन्न होने की वजह से ये महत्वाकांक्षी परियोजना मूर्त रूप नहीं ले सकी।
श्री हुसैन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर आग्रह किया है कि डालमियानगर औद्योगिक क्षेत्र से रेल कनेक्टिविटी की समस्या को दूर कर यहां प्रस्तावित रेल मरम्मती कारखाना को चालू कराने का काम जल्द से जल्द शुरू करें।
डालमियानगर में रेल मरम्मती कारखाना लगाने का काम रेल मंत्रालय द्वारा भारत सरकार के उपक्रम आरआईटीएस को सौंपा गया था। इस परियोजना के शुरू होने की खबर से कभी औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर बिहार की शान रही डालमियानगर के आसपास के लोगों को बड़ी उम्मीद जगी थी। लेकिन, रेल कनेक्टिविटी को लेकर आयी दिक्कतों की वजह से यह सपना साकार नहीं हो सका।
केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के बाद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हाल ही में उन्होंने रोहतास जिले के दौरे के दौरान डालमियानगर औद्योगिक क्षेत्र को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास करने की बात की थी। इसीलिए केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर उन्हें सभी मौजूदा स्थितियों से अवगत कराया है और कोशिश की है कि रेल मरम्मती कारखाना फिर से शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि डालमियानगर में रेल मरम्मती कारखाना शुरू होने से यहां अन्य उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा, इलाके की खोयी हुई रौनक वापस लौटेगी, साथ ही स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान सुपौल, भागलपुर और बिहार के अन्य क्षेत्रों से जुड़े रेल परियोजनाओं को लेकर भी रेल मंत्री से विस्तार से बात हुई। उन्होंने कहा कि चिट्ठी सौंपकर सुपौल-अररिया-गलगलिया रेल लाइन निर्माण के काम में तेजी लाने का आग्रह किया है और सहरसा-पटना के बीच चल रही कुछ ट्रेनों के सरायगढ़ तक एक्सटेंशन के लिए भी रेलमंत्री से बात की है। श्री हुसैन ने कहा कि उन्होंने रेलमंत्री से बिहार में रेल से जुड़े अन्य उद्योगों की स्थापना के लिए भी अनुरोध किया है।