- चेन्नई, तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा निकाली जाएगी तथा 18-45 साल के उम्र के लोगों को तेजी से टीका लगाने के लिए सभी कदम उठाये जाएंगे।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने उद्योगों एवं चिकित्सा विभाग को और ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए तत्काल और इकाइयां लगाने तथा अन्य राज्यों में स्थित इस्पात संयंत्रों से उसे हासिल करने एवं ट्रेनों से उसे तमिलनाडु लाने का इंतजाम करने का आदेश दिया।
इस बीच दक्षिण रेलवे ने कहा है कि उसने आज तिरूवल्लूर से ओड़िशा के लिए तमिलनाडु से पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजी है जो खाली कंटेनरों को लेकर 13 मई को राउरकेला पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि यह ट्रेन ऑक्सीजन से भरे कंटेनरों को लेकर 16 मई को तमिलनाडु पहुंच सकती है।
कर्नाटक और तेलंगाना उन राज्यों में शामिल हैं जिन्होंने कोविड-19 टीके खरीदने के लिए वैश्विक निविदा निकालने का निर्णय लिया है।
तमिलनाडु में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए यहां स्टालिन की अध्यक्षता में एक बैठक होने के बाद सरकार ने कहा कि राज्यों को टीके की करीब 13 लाख खुराकों का आवंटन 18-45 साल के सभी लोगों को टीकाकरण में शामिल करने के लिए पर्याप्त नहीं है।