- अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबानियों का राज चलने वाला है. आतंकवादी संगठन तालिबान के हाथ में देश की बागडोर चली गई है.राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत वरिष्ठ नेता देश छोड़कर भाग गए है. राष्ट्रपति भवन पर तालिबानियों ने कब्जा कर लिया है. तालिबानी प्रवक्ता लगातार दुनिया के सामने अपनी बातें रख रहे हैं. तालिबान के प्रवक्ता शाहीन सुहैल CNN-NEWS18 से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने भारत को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि उम्मीद है कि भारत अपना रुख बदलेगा तालिबान का समर्थन करेगा. शाहीन सुहैल ने कहा कि भारत से भी भविष्य में रिश्ते बेहतर होंगे. न्यूज 18 से बातचीत में तालिबानी प्रवक्ता ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे (भारत) भी अपनी नीतियों में बदलाव करेंगे क्योंकि पहले वे उस शासन का पक्ष ले रहे थे, जो थोपी गई थी. भारत अपना रुख बदलेगा तब दोनों देशों के लोगों के लिए अच्छा होगा.
काबुल में हमने सुरक्षा के लिए प्रवेश किया
तालिबान के प्रवक्ता ने काबुल के मौजूदा हालात के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए काबुल शहर में प्रवेश किया है ताकि लोगों की संपत्ति को नुकसान न पहुंचे उनकी जान बच जाए.