Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में गिरावट निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान पर – Share


 नई दिल्ली, । एशियाई बाजारों में कमजोर रुख और ताजा विदेशी फंड के इन-फ्लो की वजह से इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई है। ये गिरावट पिछले दिन की गिरावट को बढ़ा रही है। वैश्विक स्तर पर बढ़ती ब्याज दरों का भी असर बाजार पर देखने को मिला है।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 248.57 अंक गिरकर 62,990.32 पर आ गया। जबकि कल बीएसई बैरोमीटर गुरुवार को 63,601.71 के अपने रिकॉर्ड इंट्रा-डे पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 89.3 अंक गिरकर 18,681.95 पर आ गया।

कौन-से हैं टॉप गेनर्स और गेनर्स?

सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयरों में तेजी का रुझान है, जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट है।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.70 फीसदी गिरकर 73.62 डॉलर प्रति बैरल पर है। एफआईआई की ओर से 693.28 करोड़ रुपये की बिकवाली गुरुवार के सत्र में की गई थी।

कैसा था कल बाजार

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 284.26 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 63,238.89 पर बंद हुआ, और निफ्टी 85.60 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 18,771.25 पर बंद हुआ।

रुपया हुआ कमजोर

आज यानी कि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर 82.05 पर आ गया। कल रुपया 81.97 पर बंद हुआ था।