आतंकी ठिकाना भी ध्वस्त
जम्मू (आससे)। पुलिस ने त्राल इलाके के सीर और बाटागुंड इलाके से करीब पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जो आतंकियों द्वारा आम जनता को दी जाने वाली धमकियों को पोस्टर के रूप में गांवों में लगाकर लोगों में दहशत पैदा करते थे। इससे पहले कुपवाड़ा में एक आतंकी ठिकाने को भी ध्वस्त किया गया है। पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में पकड़े गए इन पांच आरोपितों से आतंकी संगठनों के धमकी भरे पोस्टर, प्रिंटर आदि भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से त्राल के सीर और बाटागुंड इलाकों में आतंकी संगठनों के चेतावनी भरे पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टर पर सुरक्षाबलों की मदद न करने, सेना व पुलिस से दूर रहने, इन विभागों में काम करने वाले लोगों को नौकरियों छोडऩे, पंच-सरपंचों व डीडीसी सदस्यों को अपने पद से इस्तीफा देने जैसी धमकियां लिखी गई थी। पुलिस ने बताया कि धमकी भरे पोस्टर लगाए जाने की सूचना के बाद उन्होंने दोनों गांवों में पहुंचकर पोस्टरों को अपने कब्जे में ले लिया। इस बीच उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार एक इनपुट के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने सेना की 28 आरआर और सीआरपीएफ की 162 बटालियन के जवानों के साथ मिलकर जिले के लोलाब के नवा बहक इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। उन्हें इलाके में आतंकियों की मूवमेंट का इनपुट था।