Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दक्षिण कश्मीर में हो रही सबसे ज्यादा आतंकियों की भर्ती,


  1. पाकिस्तान परस्त आतंकवाद जम्मू कश्मीर में इस समय भी फल- फ़ूल रहा है.सुरक्षा एजेंसियां लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चला रही हैं, सीमा पार से आतंकी घुसपैठ कराने में नाकाम हैं. यही वजह है कि अब जम्मू कश्मीर में आतंकी भर्ती करने में आतंक के आका जुटे हुए हैं.

खुफिया एजेंसियों की जो रिपोर्ट आजतक के हाथ लगी है उसके मुताबिक इस साल जनवरी से जून 2021 तक दक्षिणी कश्मीर में 82 प्रतिशत भटके हुए युवाओं ने आतंक की राह पकड़ी है जबकि उत्तरी कश्मीर और सेंट्रल कश्मीर में 9 प्रतिशत भटके युवाओं ने आतंक की राह पकड़ी है. सूत्रों के मुताबिक इसमें से सबसे ज्यादा युवाओं ने लश्कर ए तैयबा का रुख किया है.खुफिया सूत्रों के मुताबिक इन 6 महीनों में सबसे ज्यादा 49 प्रतिशत भटके हुए युवाओं ने लश्कर जैसे खतरनाक आतंकी संगठन को चुना है.

जानकारी मिली है कि जून 2021 तक कुल 57 भटके लोगों ने जम्मू कश्मीर में आतंक की राह पकड़ी है जिसमें लश्कर में 28 आतंकी, हिजबुल मुजाहिदीन में 13 आतंकी, अल-बदर में 11 और जैश में 3 आतंकी शामिल हुए.