News TOP STORIES नयी दिल्ली मनोरंजन राष्ट्रीय

दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से नवाजी जाएंगी वहीदा रहमान


  1.  नई दिल्ली, । : हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इंडस्ट्री में अपनी उम्दा परफॉर्मेंस से लाखों दिलों को जीतने वाली वहीदा रहमान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजी गई हैं। 

हाल ही में, वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की जानकारी इन्फोर्मेशन और ब्रोडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर दी है। अनुराग ने ट्वीट कर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में अपने बेहतरीन योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।”