पटना। बिहार में नीतीश कुमार 12 फरवरी को अग्निपरीक्षा देंगे। 12 फरवरी को तय हो जाएगा कि कितने विधायक नीतीश के साथ हैं और कितने खिलाफ। अभी तक तो माना जा रहा है कि नीतीश कुमार आसानी से विश्वास मत हासिल कर लेंगे। हालांकि, इस बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दे दिया है।
सम्राट चौधरी ने सोमवार को मीडिया से कहा, “बिहार में बीजेपी और जेडीयू के पास पूर्ण बहुमत है… लेकिन राजद विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है। मगर वो ये बात नहीं जानते कि यह लोकतंत्र है, दो दलों ने ‘हम’ के समर्थन से वहां सरकार बनाई है।”
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहार में हमें कोई समस्या नहीं है। हमें कांग्रेस पार्टी का वोट नहीं चाहिए। आखिर उनका वोट मांग ही कौन रहा है?
इससे पहले, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विजय कुमार सिन्हा के साथ दिल्ली में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।