दिल्ली हिंसा के दौरान मौजपुर पुलिया और शिव विहार पुलिया के पास हत्या करने वाले आरोपियों की जेल में हत्या की साजिश थी. साजिश की भनक लगने पर स्पेशल सेल ने टेक्निकल सर्विलांस रखना शुरू किया और साजिश को नाकाम किया. दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल से मर्करी जब्त किया है. साथ ही दो आरिपियों को भी गिरफ्तार किया है.
23 फरवरी को शुरू हुई थी हिंसा
बीते साल 23 फरवरी को दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में अचानक दोपहर 3 बजे के बाद दंगा भड़क गया था, जिसकी आग पूरे जिले में तेजी से फैल गई थी. इसमें 53 लोगों की जान भी चली गई. इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित और दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल भी दंगों का शिकार हुए थे.