बाबा का प्रसाद और रूद्राक्ष की माला की भेंट
समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधानपरिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कल शपथ लेने के बाद शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बताया कि एमएलसी आशुतोष सिन्हा के साथ उनकी पत्नी तनु श्रीवास्तव , पिताजी रमेश चन्द्र सिन्हा , माताजी श्रीमती उमा सिन्हा , बड़े भाई विशाल सिन्हा व भाभी श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर बाबा विश्वनाथ जी का प्रसाद व रूद्राक्ष की माला भेंट कर इस जीत के लिए समाजवादियों के समर्थन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार प्रगट किया । एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बहुत स्नेह पूर्वक जीत की बधाई देते हुए २०२२ में कायस्थ समाज को मजबूती से पार्टी की विचारधारा से जोडऩे की बात कही साथ ही साथ नौजवानों को भाजपा सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलित करने की जिम्मेदारी दिया । नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भरोसा दिलाते हुए पार्टी द्वारा दी जाने वाली सभी जिम्मेदारियों का मजबूती से पालन करने की बात कही ।