News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

देश के 257 पुलिस थानों में नहीं है परिवहन का इंतजाम, वहीं 638 के पास दूरसंचार के साधन भी नहीं, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी


नई दिल्ली, : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि देश में करीब 257 पुलिस थाने ऐसे हैं जहां परिवहन के नाम पर कोई वाहन नहीं है। साथ ही ऐसे थानों की संख्या करीब 638 है जहां मोबाइल के जमाने में कोई टेलीफोन कनेक्शन नहीं है।

पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र करता है मदद

लोकसभा में बोलते हुए राय ने बताया कि देश की केंद्र सरकार, राज्यों में पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए सहायता मुहैया कराती है। एएसएमपी योजना के तहत सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करके  पुलिस बलों को आधुनिक बनाने की दिशा में काम कर रही है।

जनवरी 2020 के आंकड़े किए साझा

 

सदन में लिखित जवाब के तौर पर जानकारी देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि एक जनवरी, 2020 तक, देश में वाहन की कमी का सामना कर रहे पुलिस थानों की संख्या करीब 257 है। वहीं जिन थानों में टेलीफोन की सुविधा नहीं है उन पुलिस स्टेशनों की संख्या करीब 638 है। साथ ही जिन पुलिस स्टेशनों में वायरलेस सेट या मोबाइल नहीं हैं उनकी संख्या करीब 143 है।