नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह अपडेट जारी किया है। मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,364 नए मामले दर्ज किए गए । कल यानी मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना के मामलों में 535 मरीजों का इजाफा हुआ है। बुधवार को देश में कोरोना के 1829 मामले सामने आए थे।