- भोपाल : मध्य प्रदेश में बढ़ रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर शिवराज सरकार काले कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर रही है। सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि गुजरात में नकली रेमडेसिविर बनाकर एमपी में सप्लाई करने वाले लोगों पर मध्य प्रदेश में भी केस दर्ज किया जाए।
राज्य में आ रहे नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामलों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का धंधा करने वाले लोगों पर गंभीर मामला बनता है। क्योंकि इन्हीं लोगों की वजह से नकली इंजेक्शन लगने के कारण कोरोना संक्रमितों की जान नहीं बचाई जा सकी।
अगर असली इंजेक्शन लगता तो शायद उनको बचाया जा सकता था। सीएम चौहान ने आगे कहा कि यह तो एक प्रकार का हत्या का मामला है। एमपी पुलिस को उन्हें गुजरात से उठाकर लाना चाहिए क्योंकि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन तो मध्यप्रदेश में बेचे गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नकली इंजेक्शन बेचने वालों पर मध्य प्रदेश में भी मुकदमा कायम किया जाए।