नई दिल्ली, नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ईडी के नोटिस पर सियासत गर्म है। भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्रिमिनल कभी भी खुद को क्रिमिनल नहीं कहता है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि क्या आपने कभी किसी अपराधी को यह कहते हुए देखा है कि मैं अपराधी हूं। वे (सोनिया और राहुल गांधी) निश्चित रूप से इससे इनकार करेंगे। इस मामले में दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं। यदि चार्जशीट दायर की जाती है तो आरोपी इसे रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाता है लेकिन उन्होंने जमानत मांगी है। इसका मतलब है कि वे (सोनिया और राहुल गांधी) दोषी हैं।
ईडी (Enforcement Directorate) के अधिकारियों की मानें तो एजेंसी धन शोधन निषेध अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act, PMLA) के तहत सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान बयान दर्ज करना चाहती है। कांग्रेस ने ईडी (Enforcement Directorate, ED) की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश को गुमराह करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह कायरतापूर्ण साजिश रची गई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि कांग्रेस और उसका नेतृत्व जांच एजेंसी की इस कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं।