वाराणसी

नववर्ष की उमंग पर जाम ने फेरा पानी


नववर्ष के पहले दिन सड़कों पर उमडऩे वाली भीड़ को लेकर ट्रैफिक पुलिस की कोई मुक्कमल तैयारी नही दिखी। वर्ष २०२१ के पहले दिन जश्न मनाने के लिए निकले लोगों की उम्मीदों पर शहर की सड़कों पर लगे जाम ने पानी फेर दिया। काफी संख्या में लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ निजी एवं रिजर्व वाहन लेकर छुंट्टी मनाने निकले थे, पर लोगों का आधा समय सड़क पर लगे भीषण जाम के झाम में ही बीत गया। बीएचयू के महिला महाविद्यालय से लगायत लंका क्षेत्र के चहुंमार्ग से लेकर रविन्द्र पुरी पेट्रोल पंप तक भीषण जाम में फंसे लोगों का नये साल का उत्साह किरकिरा हो गया। संकटमोचन मंदिर से दुर्गाकुंड की महज आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगो को आधा घंटा से अधिक लग गया। वही रामापुरा से गिरजाघर भी जाम के चपेट में रहा।