Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नीतीश कुमार को मिला मुकेश साहनी का साथ, कहा- जातीय जनगणना कराए केंद्र सरकार


  • पटना: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सरकार में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री मुकेश साहनी ने भी नीतीश कुमार की मांग का समर्थन किया है। मुकेश साहनी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जातीय जनगणना कराया जाना बहुत जरूरी है। अगर ऐसे में राज्य सरकार जातीय जनगणना कराती है तो वीआईपी पार्टी ने सरकार को पांच करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करने को भी तैयार है।

न्यूज़ 24 से बात करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि जातीय जनगणना कराया जाना वाजिब मांग है और इसका वो और उनकी पार्टी समर्थन करते है। मुकेश साहनी ने कहा कि जब देश मे मवेशियों और पेड़ पौधे की गणना हो सकती है तो फिर जाति की क्यों नहीं?

मुकेश साहनी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुशील मोदी द्वारा जातीय जनगणना को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि यदि अभी जातीय जनगणना को कराया जाना संभव नही है तो उसका कोई टाइम फ्रेम बताना चाहिए । इसी तरह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के सवाल पर भी मुकेश साहनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्टैंड का समर्थन किया है।