Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नूंह मेवात में जबरन मतांतरण की एसआइटी जांच की मांग वाली याचिका SC में खारिज,


  • नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह मेवात में हिंदुओं पर अत्याचार और जबरन धर्मांतरण की जांच एसआईटी से कराने की मांग पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अखबार की खबरों के आधार पर दाखिल याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता है।

यह जनहित याचिका कुछ वकीलों की तरफ से दाखिल की गई थी। याचिका में कहा गया था कि नूंह मेवात मुस्लिम बहुल्य इलाका है और वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। जिससे हिंदू वहां से पलायन कर रहे हैं। 431 गांवों में से 103 गांव में एक भी हिंदू नहीं बचा है।