प्रयागराज। दर्शकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। भारत की चहेती अनिता भाबी कौन बनेंगी, इस बात को लेकर हो रही जोरदार चर्चाओं और अटकलों पर अब विराम लग गया है। सारे अनुमानों को दरकिनार करते हुए, इस शो के मेकर्स, बिनेफर कोहली और संजय कोहली ने आखिरकार नेहा पेंडसे को एण्डटीवी के कल्ट शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के लिये चुन लिया है। यह खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री इस शो में अनिता भाबी का किरदार निभायेंगी। काफी लंबे इंतजार के बाद विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) अपनी पत्नी से मिलेंगे। विभूति और इस नई गोरी मेम के बीच की यह केमेस्ट्री निश्चित रूप से मजेदार और दिलचस्प होने वाली है। और हां इस बीच अपनी प्यारी भाबी के आस-पास मंडराते मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) और उनकी मजेदार हरकतों को नहीं भूलना चाहिये। शो हर सोमवार से शुक्रवार, रात्रि साढ़े दस बजे प्रसारित होगा।