(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा कर पांच दिसंबर कर दी गयी है। प्रदेश में इंटरमीडिएट की पढ़ाई वाले स्कूल-कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2021-23 में ओएफएसएस के माध्यम से नामांकित छात्र-छात्राओं का संबंधित शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 18 नवंबर थी। इसे छात्रहित में बढ़ा कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पांच दिसंबर कर दी गयी है। शुल्क जमा करने की तिथि भी पांच दिसंबर तक कर दी गयी है।
जिन छात्र-छात्राओं का शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा 18 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया है, परंतु चालान नहीं निकल पाने अथवा अन्य किसी कारणवश शुल्क जमा नहीं कर सकें हों, तो पांच दिसंबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके लिए समिति का पोर्टल खुला रहेगा।