पटना (आससे)। होली पर्व के मद्देनजर स्टेशन सुरक्षा में तैनात रेलवे सुरक्षा बल पटना द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका गया जिसके पास से 88 किलो चांदी के जेवरात बरामद किया गया है।
आरपीएफ द्वारा की गयी कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए दौलतनगर गाजीपुर निवासी रणविजय यादव ने बताया कि वह वाराणसी से बाकरगंज सोने चांदी की दुकान पर आभूषणों की डिलीवरी करने वाला था जिसको पटना जंक्शन रेल परिसर से बाहर जाने के क्रम में रोका गया।
प्रथम दृष्टया मामला चोरी का प्रतीत होने पर गिरफ्तार किये गये युवक तथा बरामद किए गए सोने के जेवरात को जीआरपी पटना जंक्शन को सुपुर्द कर दिया गया। आयकर विभाग को भी इस मामले में सूचित किया गया है उनके अधिकारी द्वारा इस मामले में जांच जारी है। आयकर विभाग ने बरामद चांदी की कीमत 59 लाख 35 हजार 254 रुपए का जेवरात है।