पटना

पटना: एक से खुलेंगे 1ली से 5वीं के स्कूल


पटना (आ.शि.प्र.)। राज्य के स्कूलों में 1ली से 5वी कक्षा की पढ़ाई एक मार्च से शुरू हो जायेगी। हर दिन 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल आयेंगे। इससे संबंधित आदेश शिक्षा विभाग ने गुरुवार को जारी कर दिया है। विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के हस्ताक्षर से सभी जिलाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

निर्देश के मुताबिक 6ठी से 12वी कक्षा के लिये लागू गाइडलाइन के तहत ही 1ली से 5वी के बच्चों की भी पढ़ाई होगी। 72 हजार सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 1ली से 5वी के बच्चों को भी दो-दो मास्क जीविका के माध्यम से मिलेंगे।