पटना

पटना: जांच में उतरे खरे, तो मिला राजकीय शिक्षक पुरस्कार


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने किया सम्मानित

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए चयनित 20 शिक्षकों में दो शिक्षकों को आरोपों के कारण शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को पुरस्कार नहीं दिया गया था। आरोप की जांच में क्लीन चिट मिलने पर गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सुनीता सिन्हा और शशिभूषण शाही को को 15 की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया। सुनीता सिन्हा, प्रधान शिक्षिका, आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय, भैंसापुर, बिहारशरीफ, नालंदा और शशिभूषण शाही, शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टेसुआर, एकमा-दो, सारण में शिक्षक हैं।

अपर मुख्य सचिव ने कहा शिक्षक इसका ख्याल रखें कि जिस बच्चे को पढ़ा रहे हैं, उनका पढ़ाना व्यर्थ न जाएं। शिक्षक जागरूक, सचेत और कर्तव्यनिष्ठ होकर ही बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकते हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर अच्छा नागरिक बनाना ध्येय हो। मौेके पर विशेष सचिव सतीश चंद्र झा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, निदेशक प्रशासन सुशील कुमार व माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक चंद्रशेखर शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।