पटना, । प्रदेश में नगरपालिका चुनाव के दूसरे चरण में पटना सहित 68 नगरपालिकाओं में बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होगा। मतदान की यह प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। गया में डोभी और फतेहपुर नगर पंचायत में तीन बजे तक की मतदान हो सकेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मतदान की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। मतदान के दौरान कहीं कोई गड़बड़ न हो इसके लिए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए 28 हजार से अधिक जवानों की प्रतिनियुक्ति क्षेत्रों में की गई है। दूसरे चरण में राज्य के 23 जिलों में वोटिंग होनी है।
इन जिलों में 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायत शामिल हैं। इन 68 निकायों में 68 मुख्य वार्ड पार्षद, 68 उप मुख्य पार्षद और 1529 वार्ड पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में स्थानीय जनता मतदान करेगी। मतदान के लिए कुल 7088 मुख्य बूथों और 286 मोबाइल बूथ की स्थापना की गई है। वोटों की गिनती शुक्रवार 30 दिसंबर को जिला मुख्यालयों में होगी।
हर बूथ पर तीन कंपार्टमेंट
हर बूथ पर मतदाताओं के लिए तीन-तीन कंपार्टमेंट बनाए गए हैं। एक मतदाता अपने नगरपालिका क्षेत्र में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद प्रत्याशी के लिए मतदान करेगा. पहली बार मतदाता को सीधे अपना मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का मौका दिया गया है।
आंकड़े एक नजर में
- कुल मतदाता- 6194826
- पुरुष मतदाता- 3260259
- महिला मतदाता- 934327
- अन्य मतदाता- 250
- पदों की कुल संख्या – 1565
- वार्ड पार्षद – 1529
- उप मुख्य पार्षद – 68
- मुख्य पार्षद – 68
- प्रत्याशियों की कुल संख्या – 11127
- महिला प्रत्याशी – 5973
- पुरुष प्रत्याशी- 5154
- निर्विरोध निर्वाचित वार्ड पार्षद – 14
कोविड गाइड लाइन पालन करने के निर्देश
दूसरे चरण के नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सभी जिला दंडाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोविड गाइड लाइन का पालन करें। आयोग ने निर्देश दिए हैं कि लोग शारीरिक दूरी का पालन करें, मास्क पहनकर मतदान केंद्रों तक आएं। मतदान कर्मियों के लिए भी आयोग ने मास्क, पीपीई किट, गलब्स और सेनिटाइजर की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।