पटना

पटना: पुलिस ने बरामद की ढाई किलो चरस, दो पैडलर गिरफ्तार


गांधी मैदान और शास्त्रीनगर इलाके में छापेमारी

(निज प्रतिनिधि)

पटना। मादक पदार्थ मामले मे पटना पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है। गांधी मैदान थाना की पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई किलो चरस बरामद किया है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे एक करोड रूपये से उपर आंकी जा रही है हालाकि पटना पुलिस पकडे गये दोनो युवको से गहन पूछताछ कर रही है। पटना पुलिस दोनो युवको की गिरफ्तारी को एक बडी कामयाबी मान रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम गांधी मैदान थानाध्यक्ष रंजीत वत्स अपने दलबल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर गांधी मैदान स्थित सरकारी बस स्टैड मे खडी बिहार राज्य पथ परिवहन की बस नंबर बीआर०१ जे ८३८३ जो पटना से दिल्ली जा रही थी मे छापामारी किया। बस के अंदर सीट नबर ३७ पर बैठे एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके निशानदेही पर बस के नीचे सामार रखने वाले बाक्स में रखे एक बैग मे रखे १ किलो ४८० ग्राम चरस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने अपना नाम रवि शर्मा बताया। उसने बताया कि वह राजस्थान के झुनझुन थाना चिरावा का रहने वाला है और वर्तमान मे काठमाडू मे रहता है।

थानाध्यक्ष रंजीत वत्स ने बताया कि गिरफ्तर रवि शर्मा से पूछताछ के बाद इसके निशानदेही पर शास्त्रीनगर थानान्तर्गत समनपुरा के मो. इजराइल के घर पर पुलिस ने छापामारी कर इनके पुत्र मो. आसिफ को गिरफ्तार किया गया। आसिफ के कमरे की तलाशी के दौरान इसके बिछावन के नीचे से चरस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आसिफ के पास से बरामद चरस १ किलो ४०० ग्राम है। गिरफ्तार आसिफ के पिता का बुद्धमार्ग स्थित बुद्धा प्लाजा मे कपडे का दुकान है।

पटना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनो युवक ड्रग पैडलर है। पूछताछ के दौरान रवि शर्मा ने बताया कि उसे नेपाल मे चरस दिया गया था और इसे दिल्ली ले जाना था हालांकि अनुसंधान का पार्ट होने के कारण दिल्ली मे जिस व्यक्ति को चरस की सप्लाई की जानी थी उसके नामो को खुलासा पुलिस ने नही किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना फरार हो गया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी मे जुट गयी है। पुलिस की माने तो रवि शर्मा से पूछताछ के बाद कई बडे खुलासे हो सकते है।

चरस के साथ पुलिस के पकड में आये समनपुरा के आसिफ ने बताया कि कोरोना लॉक डाउन के दौरान से ही यह काम कर रहा है उसने बताया कि यह काम करते हुए उसे १ साल हो गया। आसिफ ने बताया नेपाल का रहने वाला मारन मोरली ही उसे चरस लाकर रखने के लिए देता था जिसके लिए उसे २० हजार रूपये मिलते है और मेरे पास से रवि शर्मा चरस लेकर दिल्ली ले जाता है। आसिफ ने बताया कि वह चरस पीता भी है। पकडा गया रवि शंकर ने बताया कि उसे भी नेपाल का रहने वाला मारन  मोरली ही काठमाडू से चरस लाकर देता है और उसे दिल्ली ले जाना होता है जिसके के लिए एक लाख रूपये मिलते है वह महीने मे तीन बार दिल्ली आता जाता है।

थानाध्यक्ष रंजीत वत्स ने बताया कि इस मामले मे दो थाना गांधी मैदान और शास्त्रीनगर थाना मे अलग अलग एनडीपीएस के तहत मामले दर्ज होगे क्योकि रवि शर्मा की गिरफ्तारी और बरामदगी गांधी मैदान थाना इलाके के सरकारी बस स्टैड से हुई है जबकि आसिफ की गिरफ्तारी और बरामदगी शास्त्रीनगर थाना ईलाके के समनपुरा से हुई है।