उत्तर प्रदेश पटना

मुजफ्फरपुर: मोबाइल विक्रेता की हत्या व लूट के विरोध में दुकानें बंद रही, व्यवसायी उतरे सड़क पर


हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग, सड़क जाम, नारेबाजी, थाना पर प्रदर्शन, 24 घंटे की मोहलत 

मुजफ्फरपुर। नगर थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात अपराधियों द्वारा मोबाइल व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल की लूट के दौरान गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में शुक्रवार को लोग सड़क पर उतरे। खासकर व्यापारी वर्ग आक्रोशित दिखा और हत्यारे की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने अपनी-अपनी प्रतिष्ठानें बंद रखी।

हत्या कांड से आक्रोशित लोगों ने नगर थाना पर प्रदर्शन किया तथा मोतीझील और कल्याणी चौक की भी सभी दुकानों को बंद करा दिया। इसके उपरांत सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर उतरे व्यवसायियों ने आगजनी करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान के साथ एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह, नगर व मिठनपुरा थानों की पुलिस और जवान पहुंचे और व्यवसायियों से मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया। व्यवसायियों का कहना था कि अगर 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।