पटना

पटना: प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन के लिए 8.82 अरब जारी


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में लाखों प्रारंभिक शिक्षकों को मई माह के वेतन के भुगतान के लिए जिलों को आठ अरब 82 करोड़ 33 लाख 55 हजार 332 रुपये जिलों को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जिलों को दिये गये हैं।

यह राशि समग्र शिक्षा के प्रारंभिक शिक्षकों के लिए दी गयी है। इसमें एसएसए-एससी मद से एक अरब 29 करोड़ 45 लाख 25 हजार 211 रुपये एवं एसएसए-जेनरल मद से सात अरब 52 करोड़ 88 लाख 30 हजार 121 रुपये शामिल हैं।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को निर्देश दिया है कि अवशेष राशि की समीक्षा करते हुए दो दिनों में वेतन भुगतान सुनिश्चित करे।