(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। अब बी.एड. योग्यताधारी भी 1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षक बन सकेंगे। अब तक बी.एड. योग्यताधारियों के 1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षक बनने के दरवाजे बंद थे। प्रारंभिक विद्यालयों में बी.एड. योग्यताधारी 6ठी से 8वीं कक्षा के शिक्षक के लिए ही योग्य माने गये थे।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा अब1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षक बनने के लिए बी.एड. योग्यताधारियों के दरवाजे भी खोल दिये गये हैं। इससे संबंधित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना ‘भारत का राजपत्र’ का हिस्सा बन चुकी है। इसके मुताबिक जिसने भी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से तीन वर्षीय एककीकृत बी.एड.,एम.एड. की योग्यता हासिल कर ली है, उसे 1ली से 5वीं तक पढ़ाने हेतु अध्यापक के रूप में नियुक्ति के लिए विचार किया जायेगा।
बशर्ते कि शिक्षक के रूप में नियुक्त व्यक्ति को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के दो साल के भीतर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में अनिवार्य रूप से छह महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा।