-
-
- सॉफ्टवेयर से होगा स्थानान्तरण, अगले माह ऑनलाइन आवेदन
- दिव्यांग शिक्षकों को भी मिलेगा ऐच्छिक तबादला
- पुरुष शिक्षक ले सकेंगे पारस्परिक स्थानान्तरण
-
(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में पंचायतीराज एवं नगर निकाय महिला शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले का फार्मूला तैयार हो गया है। इसके तहत पंचायतीराज एवं नगर निकायों के दिव्यांग शिक्षक भी इच्छित तबादला ले सकेंगे। इच्छित तबादला लेने वालों में प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक के महिला एवं दिव्यांग शिक्षक होंगे। पुरुष शिक्षक भी पारस्परिक तबादले के जरिये इच्छित स्थान पर जा सकेंगे।
राज्य में प्राथमिक से उच्च माध्यमिक शिक्षकों की तकरीबन साढ़े आठ हजार नियोजन इकाइयां हैं। इच्छित तबादले के जरिये इन नियोजन इकाइयों के महिला एवं दिव्यांग शिक्षक अपने अंतरनियोजन इकाई या अंतरजिला तबादला ले सकेंगे। महिला एवं विकलांग शिक्षकों का अंतरनियोजन इकाई एवं अंतरजिला तबादला सॉफ्टवेयर के जरिये होगा। इसके लिए महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन एवं ऑप्शन मांगे जायेंगे। यही व्यवस्था पुरुष शिक्षकों के पारस्परिक स्थानान्तरण की होगी।
आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो यह सामान्य नहीं, अपितु संवर्गीय स्थानान्तरण होगा। महिला एवं विकलांग शिक्षकों के अंतरनियोजन इकाई एवं अंतरजिला तबादले तथा पुरुष शिक्षकों के पारस्परिक तबादले का प्रावधान राज्य सरकार ने संशोधित सेवा शर्त नियमावली में किया है। संशोधित नियमावली पर 18 अगस्त, 2020 को ही कैबिनेट की मंजूरी मिली थी। उसके बाद संशोधित नियमावली अधिसूचित हुई।
अंतरनियोजन इकाई व अंतरजिला तबादले का फार्मूला तय करने के लिए मामले में शिक्षा विभाग ने 22 सितंबर, 2020 को एक छह सदस्यीय अंतरविभागीय कमेटी बनायी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह कमेटी के अध्यक्ष बनाये गये। शिक्षा विभाग से माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अमित कुमार एवं प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक प्रभात कुमार पंकज तथा पंचायतीराज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पटना एनआईसी के एक-एक नामित पदाधिकारी कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किये गये। हालांकि, कमेटी को चार हफ्ते में रिपोर्ट देनी थी। लेकिन, विधान सभा चुनाव एवं अन्य कारणों की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। बाद में एक सब कमेटी भी बनी।
खैर, कमेटी ने अंतरनियोजन इकाई व अंतरजिला तबादले का फार्मूला तैयार कर लिया। उसके कार्यान्वयन के लिए एनआईसी के सहयोग से सॉफ्टवेयर भी तैयार है। तबादले प्रोसेस पर पंचायतीराज विभाग एवं नगर विकास विभाग की सहमति ली जा रही है। शिक्षा विभाग की तैयारी के मुताबिक मई में तबादले को ऑनलाइन आवेदन व ऑप्शन लिये जायेंगे। उसके पहले सभी नियोजन इकाइयों से रिक्तियां प्राप्त की जायेंगी। अगर पंचायत चुनाव को लेकर व्यवधान नहीं हुआ, तो जून में तबादले की तैयारी है।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी साफ-साफ शब्दों में संकेत दिया है कि शिक्षकों के स्थानान्तरण-पदस्थापन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसमें पारदर्शिता के लिए एनआईसी के सहयोग से सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसमें महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता मिलेगी।