पटना

पटना में कोरोना के मिले 1197 नये मरीज


सूबे में मिले 2999 नये मरीज

(आज समाचार सेवा)

पटना। बिहार में कोरोना विस्फोट से लोगों में भय  समा गया है। राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में है। राज्य स्वास्थ्य विभाग कोरोना जैसी महामारी पर पैनी निगाह रखे हुए है। मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री पल पल समीक्षा कर रहे है और निर्देश पर निर्देश दिए जा रहे है जिसके कारण ही बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण में कमी देखी गई है। जिसके बाद  सोमवार को कोरोना के 2999 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते रविवार को 3756 मामले सामने आए थे।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 2999 नए मामले सामने आए हैं। पटना जिला में जहां रविवार को 1382 मामले सामने आए थे, वहीं आज इसमें थोड़ी कमी आयी है। सोमवार को पटना में 1197 नए मामले सामने आए हैं।

पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों में भागलपुर में 161, बेगूसराय में 102, सारण में 67, सहरसा में 75, शेखपुरा 4, वैशाली 37, प. चंपारण में 29, पूर्वी चंपारण 36, जहानाबाद 59, लखीसराय 31, मुजफ्फरपुर 141, नालंदा 91, नवादा 12, मुंगेर 54, समस्तीपुर 116, भोजपुर 61, दरभंगा 25, औरंगाबाद 18, अरवल 17, गया में 184, सुपौल 14, सीवान 87, पूर्णिया 63, रोहतास में 26 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि कोरोना संक्रमण के 17052 एक्टिव मामले हैं। जबकि रविवार को बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 14695 थी। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 80,018 सैम्पल की जांच हुई है। अबतक कुल 2,67,559 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 93.48 हो गया है।