पटना (आससे)। बिहार विधान परिषद में कार्यवाही चल रही थी। सवाल जवाब हो रहे थे तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आया गुस्सा और राजद एमएलसी सुबोध राय पर बरस पडे और उन्होने जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि पहले नियम जान लो की नसीहत देने लगे।
हुआ यह है कि राजद एमएलसी मो.फारूख ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज से एक सडक मामले से जुडे सवाल कर रहे थे। मंत्री इसका जबाब भी दिया लेकिन मो.फारूख उनके जबाब से संतुष्ट नही थे। इसके बाद फारूख ने पूरक सवाल पूछ दिया जिसका जबाब मंत्री को देना था, लेकिन इसी बीच राजद विधान पार्षद सुबोध राय खडे हो गये और पूरक सवाल पूछने लगे।
जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खडे हो गये और जयंत राज का मोर्चा थाम लिया। इसके बाद नीतीश कुमार सुबोध राय को समझाने लगे की ये कौन सा तरीका है। मंत्री पूरक सवाल का जबाब देगे लेकिन आपको बीच मे सवाल पूछने का अधिकार नही है। इसके बाद भी सुबोध राय नही माने तो नीतीश कुमार बिफर गयें और उन्होने सुबोध राय से कहा कि पहले नियम जान लो, बीच मे नही बोलना चाहिए। अब बैठ जाईये, बैठ जाईये बीच मे नही बोलना चाहिए।
नीतीश कुमार ने राजचन्द्र पूर्वे की ओर मुखातिब होकर बोले की आप तो पुराने सदस्य है नियम के बारे में आपको को इन्हे बताना चाहिए। उन्होने सभापति से भी कहा कि आसन की तरफ से भी ऐसे सदस्यों को नियम के बारे में बताया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई सवाल करे तो उन्हे कोई परेशानी नही है लेकिन सदन की कार्यवाही का जो सही तरीका है उसका सभी सदस्यों को पालन करना चाहिए।