पटना (आससे)। बिहार खादी मॉल में मंगलवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का प्रथम पदार्पण हुआ। इस अवसर पर अशोक कुमार सिन्हा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
मंत्री ने पूरे खादी मॉल का परिभ्रमण किया। राज्य की सभी लोक कलाओं विशेषकर खादी वस्त्रों एवं सामग्रियों को देख उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर काफी प्रसन्नता हुई है। उन्होंने कहा कि खादी मॉल प्राईम लोकेशन पर है। यहां जो चीजें बिकती है। उससे समूचे बिहार के लोक कलाकार/बुनकर प्रभावित होते हैं।
उन्होंने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि यहां जब भी आप कुछ खरीदेंगे तो राज्य के कलाकरों/बुनकरों को सीधा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मॉल का यह सिलसिला पटना से आगे जानेवाला है। राज्य के सभी जिलों में खादी मॉल का निर्माण किया जायेगा तथा राज्य के बाहर अन्य शहरों में बिहार खादी के लिए शो-रूम बनाया जायेगा।
जहां भी किसी जिले में खादी बोर्ड की जमीन है, उन जगहों पर खादी मॉल बनाया जायेगा, जिससे बिहार के १४ करोड़ बिहारवासी लाभान्वित होंगे। अत: बिहार के लोगों से अनुरोध है कि आप राज्य के बुनकरों, जीविका दीदी, किसान, शिल्पकार कलाकारों के कलाकृतियों को खरीदकर मेक इन बिहार को बढ़ावा देकर राज्य को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।