Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

पराग अग्रवाल का मजाक उड़ाना Elon Musk को पड़ा भारी, ट्विटर पर हो गए ट्रोल,


नई दिल्ली, । ट्विटर (Twitter) सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उनके चर्चा में रहने की वजह मुख्य वजह ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदना है। इस डील के बाद एलन मस्क ट्विटर के सबसे बड़े स्टेकहोल्डर बन गये हैं। लेकिन आज से करीब 4 माह पहले दिसंबर में एलन मस्क ने ट्विटर के नए बने सीईओ पराग अग्रवाल का मजाक उड़ाया था।

पराग की स्टैलिन से की थी तुलना 

एलन मस्क ने पराग अग्रवाल की तुलना सोवियत नेता जोजेफ स्टैलिन से की थी। मस्क ने एक मीम जारी किया था, जिसमें ट्विटर सीईओ अग्रवाल की तुलना सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन से की थी। साथ ही जैक डॉर्सी को उनका करीबी सहयोगी बताया था। हालांकि एलन मस्क का यह मजाक उन्हीं पर भारी पड़ता दिख रहा है। यूजर्स जमकर एलन मस्क का मजाक बना रहे हैं। ट्विटर यूजर्स की मानें, जिसे ट्विटर का एलन मस्क मजाक बनाते थे, एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली, जबकि कुछ वक्त पहले तक ट्विटर की जमकर आलोचना करते थे। साथ ही ट्विटर पर हर एक बात बेबाकी से रखने वाले एलन मस्क ने यूजर्स से ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने की बात को यूजर्स से लंबे वक्त तक छिपाकर रखा।