पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। हाल ही में पिछले महीने नाटकीय तरीके से राज्यसभा के पटल पर इस्तीफे की घोषणा करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। इसके कयास हालांकि पहले से लगाए जा रहे थे।
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में वे बीजेपी में शामिल हुए। दिनेश त्रिवेदी ने 12 फरवरी को बतौर टीएमसी सांसद राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया था। दिनेश त्रिवेदी ने ये कहते हुए इस्तीफा दिया था कि पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा और इस बारे में कुछ भी कर पाने में अपनी असमर्थता के कारण उन्हें ‘घुटन’ महसूस हो रही है।
नड्डा ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर नड्डा ने कहा कि त्रिवेदी एक सही आदमी हैं जो गलत पार्टी के साथ थे।
वहीं, त्रिवेदी ने कहा कि ये मौका उनके लिए स्वर्णिम पल है जिसका उन्हें इंतजार था। उन्होंने कहा कि जनत सर्वोपरि है। त्रिवेदी ने टीएमसी का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि वहां परिवार की सेवा होती है।