कराची, । पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित सिंध प्रांत में एक वैन पानी से भरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 12 बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। घटना गुरुवार को उस समय हुई जब महिलाओं और बच्चों समेत श्रद्धालुओं को लेकर सूबे के खैरपुर से सहवान शरीफ की ओर जा रही यात्री वैन खैरपुर के पास सिंधु राजमार्ग पर बाढ़ के पानी से बनी खाई में गिर गई।
पाकिस्तान के दुनिया टीवी ने बताया कि इस दुर्घटना में 12 बच्चों सहित 20 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार शवों को निकालकर सैयद अब्दुल्ला शाह संस्थान सहवान शरीफ में भर्ती कर दिया गया है।
घटना की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी इमरान कुरैशी ने कहा कि वैन खैरपुर जिले से श्रद्धालुओं को सेहवान में एक प्रसिद्ध सूफी दरगाह पर ला रही थी।
राजमार्ग के पास बन गया था 30 फीट चौड़ कट
सिंधु नदी में पानी का प्रवाह को तेज होने के चलते राजमार्ग के पास 30 फीट चौड़ा कट बनाया गया था। दो महीने पहले बाढ़ के दौरान खाई में पानी भर गया था।
पूर्व राष्ट्रपति ने इस दुर्घटना पर जताया दुख
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही के कारण कट को दो महीने से बंद नहीं किया गया था जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस हादसे पर दुख जताया है।
पाकिस्तान में आई अभूतपूर्व बाढ़ ने 1600 से अधिक लोगों की जान ली
बता दें कि तीन दशकों में रिकॉर्ड बारिश के चलते पाकिस्तान ने इस साल सबसे भयानक बाढ़ का सामना किया है। बाढ़ ने 1,600 से अधिक लोगों की जान ले ली और सड़कों और पुलों को क्षतिग्रस्त कर दिया।