पटना

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से 40 बसें खुलीं


57 बसें आयीं, मीठापुर से बैरिया तक हुई जांच, वसूले गये 34500 रुपये

(आज समाचार सेवा)

पटना। अपर जिला परिवहन पदाधिकारी पटना के नेतृत्व में मीठापुर से बैरिया तक बसों की जांच की गयी। आदेश का उल्लंघन करने के कारण 13 बसों से कुल 34500 के जुर्माना राशि की वसूली की गई है। पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल में कुल 97 बसों का आवागमन हुआ। 57 बसें आयीं एवं टर्मिनल से कुल 40 बसें अपने गंतव्य के लिये गयीं। आदेश की अवहेलना करने के कारण कुल 13 बसों से 34500 के जुर्माना राशि की वसुली की गई।

जिलाधिकारी ने कहा है कि जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड को आईएसबीटी में शिफ्ट किया जाना है। इसलिए चरणबद्ध तरीके से शिफ्टिंग का कार्य सतत रूप से जारी है। आज से आदेश की अवहेलना करने पर बसों की जब्ती के साथ ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। आईएसबीटी बैरिया से ही नालंदा, नवादा, शेखपुरा एवं जमुई के बसों का आज से परिचालन सुनिश्चित कराया जाना है। इस अभियान में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक आदि शामिल थे।