अहमदाबाद,। गुजरात में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। मोदी ने मां ने चरण स्पर्श कर मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मोदी ने मां के साथ बैठकर भोजन भी किया। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के अगले दिन मोदी गुजरात पहुंचे हैं। मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया। इसके बाद मोदी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। साथ ही, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार का आगाज भी किया। इससे पहले मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 तीसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में मतदान करने से पहले अपनी मां हीराबेन से मिलने गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने पैर छूकर मां का आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर तक मां हीरीबेन के साथ बात करते रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने मां हीराबेन को मिठाई खिलाई और मां हीराबेन ने उन्हें तीलक लगाकर आशीर्वाद दिया। घर से निकलते समय मां हीराबेन ने पीएम मोदी को आशीर्वाद के रूप में एक नारियल, मिश्री और 500 रुपये भी दिए। घर से निकलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बाहर मौजूद लोगों ले भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने यहां कुछ देर तक लोगों से बात की और तस्वीरें खिंचवाई।
मां से मिलना नहीं भूलते पीएम मोदी
पांच मार्च 2019: महाशिवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी समय निकालकर अपनी मां हीराबेन से मिलने रायसन गांव गए। पीएम मोदी ने अपने परिवार के साथ लगभग 30 मिनट बिताए।
19 जनवरी 2019: प्रधानमंत्री मोदी जब भी गुजरात के दौरे पर होते हैं, अपनी मां से मिलने जरूर जाते हैं। जनवरी में जब पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के सिलसिले में गुजरात गए थे, तब भी उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी।
24 अगस्त 2018: एक दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने तय कार्यक्रम में बदलाव कर अपनी मां से मुलाकात की। यहां पीएम मोदी परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने 15 मिनट तक परिवार के लोगों से बात की।
26 दिसंबर 2017: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की छठी बार सरकार बनी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। पीएम मोदी ने करीब 20 मिनट तक उनसे मुलाकात की।
16 मई, 2016: प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन उनसे मिलन पहली बार सात-रेस कोर्स रोड स्थित सरकारी निवास पहुंची। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मां के साथ गुजारे क्षणों को ट्विटर के जरिए साझा किया। उन्होंने मां के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं थी, जिसमें वो अपनी मां को व्हीलचेयर पर घुमाते नजर आ रहे थे