Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने नुआखाई त्योहार की दी बधाई, लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के त्योहार नुआखाई की बधाई दी है. यह त्योहार पश्चिमी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत आज से हुई है. नुआखाई त्योहार को लोग अच्छी फसल होने का धन्यावाद देते हुए भगवान की पूजा-अर्चना करते हुए मनाते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ”इस पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. नुआखाई के अवसर पर मैं अपने किसान भाइयों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए बधाई देना चाहता हूं. सभी के अच्छे और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”

पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद द्वारा 1893 में शिकागो में दिए गए भाषण को भी शेयर किया. उन्होंने कहा, ”शिकागो में स्वामी विवेकानंद के 1893 के प्रतिष्ठित भाषण को याद करते हुए, जिसने भारतीय संस्कृति की प्रमुखता को खूबसूरती से दिखाया है. उनके भाषण की भावना में एक अधिक न्यायपूर्ण, समृद्ध और समावेशी ग्रह बनाने की क्षमता है.”