जौनपुर

पुलिस कर्मियों को चकमा देकर जिला अस्पताल से भागा अपराधी


  • मारने-पीटने व दुष्कर्म के प्रयास में आरोपित था फरार हुआ प्रतापगढ़ का निवासी सुरेश उर्फ शुभम
    जिला कारागार से बदलापुर पुलिस ले गई थी एक्स-रे कराने
    जौनपुर: अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय परिसर से गुरुवार को पुलिस कर्मियों को चकमा देकर मारने-पीटने व दुराचार के प्रयास का आरोपित फरार हो गया। बदलापुर थाने के पुलिस कर्मी उसे एक्स-रे के लिए जिला कारागार से ले गए थे। घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। पुलिस उसकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
    सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना के मरगूपुर गांव निवासी सुरेश खरवार उर्फ शुभम के विरुद्ध मारने-पीटने व दुराचार के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। बदलापुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान किया था। कोर्ट ने बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। शाम को जिला जेल में दाखिल कराने के बाद गुरुवार को पुलिस कर्मी सुरेश खरवार को एक्स-रे कराने के लिए जेल से जिला अस्पताल ले गए थे। सिपाही उसे होमगार्ड के भरोसे छोड़कर कहीं चला गया। बंदी सुरेश खरवार के प्यास लगने की बात कहने पर होमगार्ड उसे अस्पताल परिसर में प्याऊ के पास ले गया। वहीं से सुरेश चकमा देकर पीछे की दीवार फांदकर अहियापुर की तरफ भाग गया। पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पता चलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। उसकी तलाश में जिले के अलावा पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ की पुलिस संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।