पूर्णिया (सदर)। पूर्णिया पुलिस ने तीस ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत लाखों में आखी गई है। गिरफ्तार तस्कर के साथ 30 ग्राम ब्राउन शुगर, 02 मोबाइल सेट तथा तस्करी में प्रयोग किया जाने वाला वाहन -स्विफ्ट कार रजिस्ट्रेशन न0-BR 11 AT 6327 को जप्त किया गया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने दी है।
पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने बताया कि बुधवार 19 मई को गुप्त सूचना मिली कि के नगर थाना कांड संख्या 84/21 दिनांक-02.03.21 धारा-8/21/22(b)(c)NDPS एक्ट के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त आकाश कुमार सिंह उर्फ सिट्टू सिंह पिता- राजकिशोर सिंह साकिन-सुदीन चौक ततमा टोली थाना-के हाट सहायक जिला पूर्णिया सरसी की तरफ से स्मैक लेकर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के क्रम में भोकराहा मोड़ कलभट्ट के पास एनएच-107 पर संध्या में चेकिंग प्रारंभ किया गया।
चेकिंग के क्रम में एक स्विफ्ट कार रजिस्ट्रेशन न॰-BR 11 AT 6327 सरसी की तरफ से आ रही थी, पुलिस बल को देखकर चालक गाड़ी घुमाने लगा, संदेह के आधार पर उक्त गाड़ी को पुलिस बल के द्वारा खदेड कर पकड़ा गया तथा उसमें बैठे व्यक्ति अभियुक्त आकाश कुमार की तलाशी लेने पर उनके पास से 30 ग्राम स्मैक, 02 मोबाइल सेट तथा स्मैक (Brown Sugar) की तस्करी में प्रयोग किया जाने वाला वाहन-स्विफ्ट कार को जप्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक-02.03 2021 को के नगर थाना अंतर्गत कृपा बाबा स्थान के पास गुप्त सूचना के आधार पर 1 किलो 550 ग्राम स्मैक, 08 मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक स्कॉर्पियो तथा सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी आकाश कुमार सिंह उर्फ सिट्टू सिंह पिता- राजकिशोर सिंह साकिन- सुदीन चौक ततमा टोली थाना- के हाट सहायक जिला पूर्णिया उक्त कांड में फरार चल रहे थे। स्मैक तस्करी के कारोबार में इनकी भूमिका अहम है।