बलिया

प्रधानाध्यापक हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार


आजमगढ़ पुलिस ने की काररवाई, पिस्तौल, बाइक और नकदी बरामद
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र में हुए शिक्षक हत्याकांड के एक आरोपी को आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। आजमगढ़ कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने आजमगढ़, बलिया, देवरिया और गोरखपुर में कई घटनाओं में शामिल बदमाश शिवम यादव को बाग लखराव गांव और तमसा नदी के बीच घेर लिया। पुलिस मुठभेड़ में गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के शनिचरा निवासी शिवम यादव के बाएं पैर में गोली लगी। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक मिस जिंदा कारतूस और 5700 रुपये बरामद किए गए हैं। शिवम यादव पर बलिया, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर के विभिन्न थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में अभियुक्त शिवम यादव ने बताया कि 6 सितंबर को उन्होंने कोठरा मूसहर बस्ती के पास एक महिला से मोटरसाइकिल पर झपट्टा मारकर गले की चेन और कान की बाली छीनी थी। 23 जुलाई को बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में एक महिला से मोबाइल वाला बैग छीना था। 16 सितंबर को भी उभांव थाना क्षेत्र में एक महिला से गले की चेन छीनी थी। इसी तारीख यानी 16 सितंबर को उन्होंने बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर जा रहे पुरुष और महिला से अंगूठी और चेन छीनी थी। महिला के विरोध करने पर उन्होंने गोली चलाई थी। छीने हुए आभूषण बेचकर पैसे बांट लिए थे, जिसमें से 5700 रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं। अभियुक्त पेशेवर तरीके से रेकी कर अपराध करते थे। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में आजमगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय, बदरका चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राज नारायण पाण्डेय, बलरामपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश नारायण सिंह और उपनिरीक्षक यश सिंह पटेल शामिल थे।
—————–