बलिया

बलिया: हनुमान प्रतिमा रखने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष


पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव
रतसड़ (बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी में रविवार को रात्रि में छठ पूजा के स्थान पर हनुमान जी की प्रतिमा रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट की नौबत आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हनुमान जी की मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी होने पर रात्रि में एसएसपी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिये। एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस फोर्स एवं पीएससी बल तैनात कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बहादुरपुर कारी के खेदुरा पूर्वा पर आबादी की जमीन है। जिसको पूर्व प्रधान द्वारा कुछ लोगों को पट्टा कर दिया गया है। इसी जमीन पर लोग छठ पूजा भी करते हैं। वहीं दूसरी तरफ गाव के लोगों में छठ पूजा एवं आस्था का केंद्र बनाने के लिए रात्रि में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित किया जा रहा था जिसका विरोध पट्टा धारको ने किया तो दोनों पक्ष में कहासुनी और मारपीट की नौबत आ गई। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने हल्का प्रयोग कर हनुमान जी को मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया। लोगों के द्वारा चलाये गये ईट-पत्थर से गड़वार थाने की सरकारी गाड़ी तथा कुछ बाइकें क्षतिग्रस्त हो गयीं। कुछ पुलिसकर्मी भी मामुली रुप से चोटिल हो गये। इसके बाद गांव का माहौल अचानक गड़बड़ा गया। पुलिस ने प्रधान सहित आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए अपने कब्जे में ले लिया। घटनास्थल पर पुलिस फोर्स एवं पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।