Latest News नयी दिल्ली पटना राष्ट्रीय

प्रशांत किशोर ने मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान, ‘केरोसिन’ और ‘लालटेन’ का किया जिक्र


 पटना। पुत्र ओसामा के साथ हेना शहाब की राजद में वापसी को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने लालू प्रसाद (Lalu Yadav) की विवशता बताया है। रविवार को बयान जारी कर पीके ने कहा कि मुस्लिम समुदाय लालटेन में केरोसिन की तरह जलता रहा और लालू परिवार में रोशनी होती रही।

लालू यादव (Lalu Yadav) पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि मुस्लिम समुदाय लालटेन में केरोसिन की तरह जलता रहा और लालू परिवार में रोशनी होती रही। उन्होंने कहा कि राजद मुस्लिमों के रहनुमा होने का दावा तो करती है लेकिन उन्हें आगे नहीं बढ़ाती। जन सुराज पार्टी मुसलमानों को पूरा हक दिलाने का वादा करती है।

उन्होंने कहा, चूंकि उपचुनाव में एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया, इसलिए लालू एक ऐसे परिवार को राजद में लाए, जिसके मुखिया की मय्यत में भी जाना इनको गवारा नहीं था। जन सुराज पार्टी द्वारा बेलागंज में मुस्लिम प्रत्याशी दिए जाने के बाद शहाब परिवार की राजद में वापसी हुई है।

उन्होंने कहा कि हम मुसलमानों को पूरा हक दिलाने का वादा करते हैं। हम अपनी बुद्धि और संसाधनों का उपयोग करके मुस्लिम युवाओं को राजनीति में अवसर प्रदान करेंगे।