News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

पटियाला हिंसा के बाद धार्मिक स्थलाें की सुरक्षा बढ़ाई, मास्टरमाइंड परवाना से पूछताछ जारी


पटियाला। Patiala Violence: 29 अप्रैल को हुई हिंसा के मामले में धार्मिक स्थलाें की सुरक्षा बढ़ा दी है। श्री काली माता मंदिर के चारों तरफ घटना के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, लेकिन मंगलवार को मंदिर के पिछले हिस्से की एंट्री पक्के तौर बैरिकेड लगाकर बंद कर दी है। अब इस रास्ते से अगले कुछ दिन कोई एंट्री नही होगी। यहां बड़े बैरिकेड लगाकर जंजीरों से लॉक किया जा रहा है। इसके अलावा राजपुरा रोड हनुमान मंदिर और गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है।

विदेशी साजिश से पुलिस का इंकार

इस बीच पटियाला में हुई हिंसक घटना के मुख्य साजिशकर्ता दमदमी टक्साल जत्था राजपुरा के प्रमुख बरजिंदर सिंह परवाना की रविवार को गिरफ्तारी के बाद 4 दिन के रिमांड पर लेकर सीआइए स्टाफ पुलिस पूछताछ कर रही है। खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकाले जाने के विरोध में समर्थकों को पटियाला पहुंचने का आह्वान करने वाले परवाना पर विदेश में बैठे लोगों के इशारे पर हिंसक घटना को अंजाम देने के लगे आरोपों की जांच में अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। आइजी मुखविंदर सिंह छीना ने कहा कि ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई है कि इसमें विदेशी लोगों की साजिश हो। घटना को लेकर बारीकी से जांच की जा रही है और किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।