Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

फरवरी में 12.37 लाख लोगों को मिला रोजगार, EPFO ने दी जानकारी


नई दिल्ली: देशभर में फैली महामारी के दौरान एक ओर जहां लाखों लोगों की नौकरी चली गई है. वही, एक अच्छी खबर भी सामने आई है कि इस साल फरवरी में 12.37 लाख लोगों को रोजगार मिला है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है. EPFO ने बताया कि फरवरी में पिछले साल के मुकाबले (फरवरी 2020) 20 फीसदी नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं.

श्रम मंत्रालय (Labour ministry) के बयान के मुताबिक, प्रोविजनल पेरोल (नियमित वेतन पर रखे जाने वाले कर्मचारियों) से जुड़े EPFO डेटा के मुताबिक, फरवरी, 2021 में 12.37 लाख अतिरिक्त सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. जनवरी, 2021 के मुकाबले फरवरी में सब्सक्राइबर्स की संख्या में 3.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

श्रम मंत्रालय ने दी जानकारी श्रम मंत्रालय ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि साल दर साल की तुलना के आधार पर देखा जाए तो फरवरी 2020 की तुलना में फरवरी 2021 में पेरोल आंकड़ों में 19.63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. फरवरी 2021 के महीने के दौरान जोड़े गए 12.37 लाख ग्राहक में से 7.56 लाख नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा दायरे में आए हैं. वहीं, जनवरी में नए रोजगार पाने वालों की संख्या 11.95 लाख थी.