Latest News बिजनेस

वायदा बाजार में महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत भी चढ़ी,


नई दिल्ली, । सोने एवं चांदी के वायदा दाम में गुरुवार को तेजी का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:38 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 380 रुपये यानी 0.85 फीसद की बढ़त के साथ 45,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। बुधवार को अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 44,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह जून, 2021 अनुबंध वाले सोने का रेट 379 रुपये यानी 0.84 फीसद की गिरावट के साथ 45,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 45,206 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:42 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी का दाम 890 रुपये यानी 1.32 फीसद की भारी तेजी के साथ 68,117 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 67,227 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 912 रुपये यानी 1.34 फीसद की तेजी के साथ 69,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। बुधवार को जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 68,258 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी