Latest News बिजनेस

सोना एक साल के निचले स्तर पर आया, जानिए प्रमुख शहरों में अब 10 ग्राम के दाम


भारत में सोने की कीमत एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है. एमसीएक्स पर सोना वायदा गुरुवार को 45404 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सार्वजनिक अवकाश के कारण MCX पर ट्रेडिंग आज बंद रहेगी. दूसरी ओर, चांदी वायदा 65,040 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इस सप्ताह के शुरू में सोना 44,100 गिर गया, अप्रैल 2020 के बाद इसका न्यूनतम स्तर है.

नई दिल्ली में, 22 कैरेट सोने की कीमत 43,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह घटकर 42,80 रुपये हो गई. मुंबई में यह दर 43,370 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार वैश्विक कीमती धातु की कीमतों में तेज रिकवरी के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 881 रुपये बढ़कर 44,701 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के चालू खाते के घाटे (cad) पर सोने का आयात अप्रैल-फरवरी 2020-21 के दौरान 3.3 प्रतिशत गिरकर 26.11 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. अप्रैल-फरवरी 2019-20 में सोने का आयात 27 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा.

चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों के दौरान सोने के आयात में गिरावट ने देश के व्यापार घाटे को 84.62 बिलियन अमरीकी डॉलर तक सीमित करने में मदद की है, जबकि एक साल पहले यह 151.37 बिलियन अमरीकी डॉलर था. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है.