Latest News नयी दिल्ली

एमके स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर इनकम टैक्‍स की छापेमारी


नई दिल्ली: इनकम टैक्‍स विभाग DMK प्रमुख एमके स्टालिन के दामाद सबारेसन के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। उनके आवास के अलावा उनसे जुड़े कई अन्य ठिकानों की भी तलाशी की जा रही है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सबरीसेन OMG नामक एक डिजिटल फर्म चलाता था, जो DMK की IT विंग गतिविधियों को संभालती थी। जब छापेमारी की खबर फैली, तो डीएमके नेता और समर्थक सबेरेसन के घर पर एकत्र हुए।
सबारेसन चलाते हैं कई बिजनेस
एमके स्टालिन के दामाद कई व्यवसायों में हैं और उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है, जो द्रमुक के लिए पर्दे के पीछे काम कर रहा है। यह दूसरी बार है जब इनकम टैक्‍स विभाग ने DMK नेताओं के खिलाफ चुनाव से पहले छापेमारी की है। पिछले महीने, DMK नेता ईवी वेलु के परिसर को तिरुवन्नमलाई और चेन्नई में छापेमारी की गई थी। इसके अलावा, अधिकारियों ने 10 से अधिक स्थानों पर तलाशी भी ली। वेलु को द्रमुक ने तिरुवन्नामलाई से मैदान में उतारा है और निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहा है।
तमिलनाडु में 2 मई को चुनाव
तमिलनाडु विधानसभा के 234 सदस्यीय चुनाव 6 अप्रैल को एक ही चरण में होंगे और मतों की गिनती 2 मई को होगी।